नमस्कार दोस्तों आज के इस blog पोस्ट के माध्यम से आप जानने की UPI ID kya hoti hai, UPI ID ke kya fayde hai, UPI Kya hai, UPI ID Kya Hota Hai, UPI ID KA Matlab Kya Hota Hai, UPI PIN kya hota hai, UPI Full Form.तथा इसे ही बहुत सारे सवालो के जवाब जानेंगे.

UPI ID kya hota hai
आजकल भारत के लगभग सभी लोग अपने दैनिक जीवन में हर रोज दिन में कम से कम 10 बार आसानी से upi id का इस्तेमाल करते हैं, और इस से जुड़े मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Phone Pay, Google Pay, Paytm etc इन सभी के माध्यम से हम दिन भर ऑनलाइन पेमेंट करते रहते हैं, यह सभी लेन-देन upi id के माध्यम से ही होते हैं.
UPI ID kya hota hai – upi id के माध्यम से आज हम छोटी सी छोटी राशि को बड़े आसानी से एक से दूसरे को भेज सकते हैं और तो और यूपीआई को चलाने के लिए Play Store और APPS Store पर बहुत सी Mobile Application है। जिसके बारे में भी हमने अभी आपको बताया है।
Table of Contents
UPI ID क्या है? (UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai)
UPI ID kya hota hai – UPI ID एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली हैं जिसके माध्यम से बिना कोई समय लगाये एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में राशी का लेन-देन किया जा सकते हैं, इसके लिए कुछ मोबाइल एप्लीकेशन बने हुवे हैं जिनके माध्यम से इस कार्य प्रणाली को पूरा किया जाता हैं,
दुसरे शब्दों में कहें तो यूपीआई या(UPI) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक तत्काल रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली है जो एक मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच तुरंत धनराशि स्थानांतरित करने में मदद करती है।
UPI ka फूल फॉर्म क्या हैं ? UPI Full Form
UPI ID kya hota hai – Unified Payments Interface upi का फुल फॉर्म हैं जिसका हम इस blog पोस्ट में अध्ययन कर रहे हैं, इस प्रकार हम कह सकते हैं की upi एक ऑनलाइन एक ऐसा पोर्टल हैं जिसमें हम अपने बैंक अकाउंट से किसी और के अकाउंट में ऑनलाइन राशी का हस्तांतरण कर सकते हैं.
UPI ID काम कैसे करता है? UPI ID Kam Kaise Karta Hai
upi id ने हमारे दैनिक जीवन को बहुत ही आसान बना दिया हैं इस से पहले हमें ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने की सुविधा नहीं मिलती थी और कुछ सुविधा थी तो भी वो लम्बा प्रोसेस और थोडा समय लेने वाली थी और उसके लिए हमें बैंक जाना पड़ता था, लेकिन जब से upi id सुविधा आई हैं इन सभी समस्याओं का समाधान हो गया हैं,
UPI ID kya hota hai –अब किसी पार्टी की पेमेंट करने के लिए बस हमें अपने मोबाइल में upi id सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन की जरुरत होती हैं और उसमे upi id रजिस्टर करनी होती हैं,
upi id कैसे बनाते हैं इसकी ही जानकारी निचे संक्षेप में दी गयी हैं, आपसे अनुरोध हैं की जानकारी को पढ़ें और शेयर करें-
UPI id कैसे बनाएं? UPI ID Kaise Banaye
upi id बनाने केलिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर paytm phonepay या googlepay डाउनलोड कर लेवें.
upi id बनाने के लिए आपके पास अपने बैंक के डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ेगी तो वो अपने पास रखें.
आज हम आपको googlepay के माध्यम से ऑनलाइन upi id कैसे बनाते hai इसकी जानकारी देंगे-
सबसे पहले आपको google pay डाउनलोड करना हैं.
डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर जो बैंक में दिए गए हैं उस से रजिस्टर करने हैं.
इसके बाद आपके सामने googlepay का dashbord खुल जायेगा और आपके सामने add Bank account लिखा आएगा उसके ऊपर क्लिक करे और आगे बढ़ें
यहाँ आपके बैंक का नाम सेलेक्ट करे और रजिस्टर मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें
इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके बैंक से आपकी डिटेल्स चेक करेगा और सही जानकारी सहो होने की स्थिति में आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा
इसके बाद आपको upi id बनाने का विकल्प दीखता हैं आपको दिए गए निर्देशानुसार आगे बढ़ता रहना हैं
आगे के स्टेप में आपसे upi id pin बनानी होती हैं याद रहें इस upi pin को याद रखें और किसी के साथ शेयर नहीं करें
इस तरह आपका upi id pin ganerate हो जाता हैं.
Benefits of UPI ID
- कही भी किसी को भी upi id के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं
- मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं
- ऑनलाइन किसी भी प्रकार की शौपिंग कर सकते हैं
- ऑनलाइन ट्रेवल टिकेट बुक कर सकते हैं
- आकस्मिक स्थिति में कही से भी ऑनलाइन पेमेंट मंगवा सकते हैं
- हाथ में कैश रखने की जरुरत ख़तम हो गयी हैं
Best Apps for UPI / UPI id कैसे बनाएं?
निचे दिए गए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना upi id बना सकते हैं, इन मोबाइल एप्लीकेशन को दोंव्लोअद करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और डाउनलोड करें –
- PhonePe – (UPI payments, money transfer, and recharge –
- Download Phone-Pay
- Google Pay(Tez) – simple and secure payment app –
- Download Google-Pay
- Paytm: UPI, Mobile charge, and money transfer –
- Download Paytm
Conclusion–
आज के इस blog पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि UPI ID मलताब क्या होता है ( UPI ID ka maltab Kya Hota Hai) और UPI Kya होती हैं,UPI pin kya होता हैं, कैसे काम करता और UPI Pin कैसे बनाये इत्यादि.