12 Months Name in Hindi & English | 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Months Name In Hindi And English, 12 Months Name in English pdf, (12 महीनों के नाम, महीनों के नाम हिंदी में जनवरी-फरवरी, जनवरी से दिसंबर तक महीनों के नाम, 30 दिन वाले महीनों के नाम, चैत्र, वैशाख महीनों के नाम, हिंदी में 12 महीनों के नाम Hindu Calendar Names of Months, hindi months name )

Months Name in Hindi

Months Name in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल जिसका नाम 12 Months Name in Hindi हैं इसमें आपको हमारे हिंदी महीनो के नाम और अंग्रेजी महीनो के नाम बताये जायेंगे. इसके साथ ही निचे आर्टिकल में पंजाबी में भी महीनो के नाम लिखे हुवे हैं आप उनको भी पढ़ सकते हैं-

जैसा की आपको पता हैं ज्यादा चलने वाला कैलेंडर अंग्रेजी महीनो वाला हैं और उसके आधार पर साल का पहला महिना जनवरी और साल का अंतिम महिना दिसम्बर होता हैं, एक वर्ष में 12 महीने होते हैं और साल में 365 दिन होते हैं, अंग्रेजी महीनो में किसी महीने में 30 दिन तो किसी महीने में 31 दिन होते हैं. और फरवरी महीने में 28 दिन होते हैं और वही हर 4 साल में फरवरी में 29 दिन होते हैं.

Months Name in Hindi:-हर विद्यार्थी के मन में एक सवाल जरुर होता हैं की फरवरी में 28 दिन क्यों होते हैं और 4 साल बाद 29 क्यों हो जाते हैं ? इसे ही बहुत सारे सवालों के जवाब निचे दिए गए हैं-

Months name in hindi By English Calender

Months name in english Months name in hindi Total days in months
Januaryजनवरी 31
Februaryफरवरी 28/29
Marchमार्च 31
Aprilअप्रैल 30
Mayमई 31
Juneजून 30
Julyजुलाई 31
Augustअगस्त 31
Septemberसितम्बर 30
octoberअक्टूबर 31
Novemberनवम्बर 30
Decemberदिसम्बर 31

Months name in hindi by Hindu Calender (Hindu Months Name)

हिंदी महीनो में हमारा पहला महीने का नाम चेत्र हैं और अंतिम महीने का नाम फाल्गुन हैं, हिन्दू महीनो के अनुसार हमारा साल चेत्र महीने से शुरू होता हैं जो की अंग्रेजी महीने के मार्च महीने में लगता है निचे दिए गए जानकारी को पढ़ें

hindi months name अंग्रेजी महीने के अनुसार
चेत्र मार्च से अप्रैल
बैसाख अप्रैल से मई
ज्येष्ठ मई से जून
आसाढ़ जून से जुलाई
श्रावण जुलाई से अगस्त
भाद्रपद अगस्त से सितम्बर
अश्विन सितंबर से अक्टुम्बर
कार्तिक अक्टुम्बर से नवम्बर
मार्गशीर्षनवम्बर से दिसम्बर
पोषदिसम्बर से जनवरी
माघ जनवरी से फरवरी
फाल्गुन फरवरी से मार्च

फरवरी महीने में 28 29 दिन क्यों होते है? (Why February Month is 28 days), leap year kya hota hai

जैसा की हम सभी को पता हैं की सूर्य को हमारी प्रथ्वी का एक चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटो का समय लगता हैं, सूर्य द्वारा 6 घंटो को एक दिन बनाने के लिए 4 साल का समय लगता हैं जिस से की हर साल के 6 घंटे 24 घंटे यानि की 1 दिन बन जाता हैं जिस से गणना करने में आसानी रहती हैं जैसे की (6+6+6+6 = 24 घंटे). इस तरह हर 4 साल में एक बार फरवरी माह में 29 दिन होते हैं, जिसे leap year या लीप वर्ष कहा जाता हैं

Hindi Months Days Name महीना के दिनों के नाम हिंदी में

हिन्दू महीनो के दिनों की 15 /15 दिन के दो भागो में बांटा गया हैं जिसमे पहला भाग शुक्ल पक्ष और दूसरा भाग कृष्णा पक्ष कहलाता हैं और इनके अनुसार दिनों की गणना चन्द्रमा के अनुसार किया जाता हैं एक महीने में चंद्रमा पर पड़ने वाली छाया के अनुसार दिनों की गन्ना करते हैं जैसे की प्रथमा/प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा, प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा.

उम्मीद हैं आपको इस आर्टिकल में आपने पढ़ा की Months Name in Hindi, leap year kya hota hai, फरवरी महीने में 28 29 दिन क्यों होते है, hindu months name, उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, निचे दिए गए also read के सेक्शन में और भी पोस्ट दी गयी हैं आप उनको भी पढ़ सकते हैं.

Also Read :-

Faq :-

1 वर्ष में कितने दिन होते हैं?

एक वर्ष में 12 महीने होते हैं और साल में 365 दिन होते हैं, अंग्रेजी महीनो में किसी महीने में 30 दिन तो किसी महीने में 31 दिन होते हैं.

हिंदी में 12 महीने का नाम क्या है?

जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर।

एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं ?

एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं, सप्ताह का पहला दिन सोमवार होता हैं और अंतिम दिन रविवार होता हैं.

एक साल में कितने दिन और महीने होते हैं ?

एक साल में 365 दिन होते हाँ और 12 महीने होते हैं


Leave a Comment